Serial Update: मुस्कान ने दिया रौनक को 'किस चैलेंज' - Muskaan Upcoming Episode
🎬 Watch Now: Feature Video
मुंबई: टीवी की दुनिया के चर्चित सीरियल 'मुस्कान' में मुस्कान और रौनक की एक बार फिर हो रही है सगाई. वो भी खूब नाच-गाने के साथ. रौनक अपनी मुस्कान के लिए खूब जोश के साथ पंजाबी स्टाइल में ठुमके लगाते नजर आ रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ मुस्कान भी हैं काफी खुश, और इसी खुशी में उन्होंने दिया है रौनक को एक चैलेंज कि वह सभी के सामने उन्हें करें किस...अब यह क्या माजरा है. चलिए जानते हैं इस रिपोर्ट में...