सलमान की ओर से केआरके के खिलाफ मुकदमा दायर, मीका ने की सरहाना - mika reaction on salman step for krk
🎬 Watch Now: Feature Video
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के वकीलों ने गुरुवार को कहा कि केआर के खिलाफ उन्होंने जो कानूनी मुकदमा दायर किया है वह हाल ही में रिलीज हुई फिल्म राधे की समीक्षा के लिए नहीं था, बल्कि अभिनेता के खिलाफ मानहानि के आरोप लगाने के लिए था.