Spotted: पंगा प्रमोशन में कंगना-जस्सी लगे जोड़ीदार - पंगा प्रमोशन में कंगना-जस्सी लगे जोड़ीदार
🎬 Watch Now: Feature Video
मुंबईः अभिनेत्री कंगना रनौत और पंजाबी सिंगर से एक्टर बने जस्सी गिल रविवार को ट्विनिंग गोल्स सेट करते हुए नजर आए, इस जोड़ी को अपनी आने वाली स्पोर्ट्स-ड्रामा फिल्म पंगा के प्रमोशन के दौरान स्पॉट किया गया. हैप्पी फेसेस के साथ जुड़वा लग रही जोड़ी ने कैमरा के लिए पोज किया. इनकी फिल्म पंगा 24 जनवरी, 2020 को रिलीज होने वाली है.