पुष्कर मेले में छाया फेमस सिंगर कैलाश खेर के गीतों का जादू - कैलाश लाइव प्रस्तुति अजमेर पुष्कर मेला
🎬 Watch Now: Feature Video
राजस्थान के पुष्कर में लगने वाला फेमस सालाना मेला सोमवार को शुरू हो गया. जिसकी शाम को यादगार बनाया सुप्रसिद्ध गायक कैलाश खेर ने. जी हां कैलाश ने यहां अपने 'कैलाशा बैंड' के साथ जबरदस्त प्रस्तुति से लोगों को थिरकने पर मजबूर कर दिया. ईटीवी भारत पर देखिए पुष्कर में किस तरह मेले में आए लोगों ने कैलाश खेर के मनमोहक गीतों का भरपूर आनंद लिया.