फैज को 'एंटी-हिंदू' कहना फिजूल और मजाकिया हैः जावेद अख्तर - फैज की नज्म हम देखेंगे को एंटी-हिंदू कहने पर जावेद अख्तर की राय
🎬 Watch Now: Feature Video
नई दिल्लीः बॉलीवुड के मशहूर गीतकार जावेद अख्तर ने मशहूर शायर फैज अहमद फैज की नज्म 'हम देखेंगे' को 'हिंदुओं को खिलाफ' होने वाली बात का जवाब देते हुए कहा कि इस घटना को सिर्फ फिजूल और मजाक ही कहा जा सकता है. आईआईटी कानपुर ने फैज की नज्म को हिंदुओं की भावनाओं के विरूद्ध माना जाए या न माना जाए इसके लिए एक कमेटी का गठन किया है.