अंग्रेजी मीडियम: इरफान-राधिका की फादर-डॉटर बॉन्डिंग दर्शकों को आई पसंद - इरफान खान की अंग्रेजी मीडियम पर पब्लिक की राय
🎬 Watch Now: Feature Video
मुंबई : इरफान खान, राधिका मदान, करीना कपूर खान और दीपक डोबरियाल जैसे सितारों से सजी फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी हैं. यह फिल्म साल 2017 की 'हिंदी मीडियम' का सीक्वल है. उस फिल्म में दिखाया गया था कि एक अच्छे स्कूल में अपने बच्चों के एडमिशन के लिए पैरेंट्स को क्या-क्या पापड़ बेलने पड़ते हैं तो वहीं इस फिल्म की कहानी है कि बेटी के विदेशी यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए एक बाप को किन मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. फिल्म में इरफान बने हैं बाप और उनकी बेटी बनी हैं राधिका मदान. पहले दिन फिल्म देखकर बाहर आए दर्शकों से फिल्म को शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है. सभी को राधिका और इरफान की बाप-बेटी के रूप में बॉन्डिंग बेहद पसंद आई. साथ ही इरफान को लंबे वक्त बाद बड़े पर्दे पर देख फैंस काफी खुश नजर आए.