हनी सिंह ने खोला राज, दो घंटे में क्यों लिखा गया 'लोका' सॉन्ग - लोका सॉन्ग को लेकर हनी सिंह की मीडिया से बातचीत
🎬 Watch Now: Feature Video
मुंबई : यो यो हनी सिंह का गाना 'लोका' रिलीज हो चुका है. जो खूब धमाल मचा रहा है और दर्शकों द्वारा खासा पसंद भी किया जा रहा है. इसी कड़ी में गाने को लेकर हनी सिंह ने की मीडिया से बातचीत. जिसमें उन्होंने बताया कि गाने को दो घंटे में क्यों लिखा गया और इसके लिए को-स्टार का चुनाव कैसे किया गया? इसके अलावा भी काफी सारे सवालों के जवाब दिए हनी सिंह ने. देखिए वीडियो...