बर्थडे स्पेशल : जिंदादिली और अपनी शर्तो पर जीने वाली सुष्मिता सेन - 'आर्या' वेब सीरीज
🎬 Watch Now: Feature Video
सुष्मिता सेन ने वेब सीरीज 'आर्या' द्वारा स्क्रीन पर वापसी की है. 'आर्या' ने उनके इस विश्वास को पक्का कर दिया है कि वक्त आने पर एक मां को अपने परिवार की रक्षा करने के लिए एक योद्धा भी बनना पड़ जाता है, जो वह खुद 24 वर्ष की उम्र से कर रहीं हैं. तकरीबन 26 वर्ष पहले सुष्मिता ने मिस यूनिवर्स का खिताब जीता था, उसके बाद उन्होंने अपने प्रतिभा के दम पर खूब नाम और शोहरत कमाई. आज उनके बर्थडे पर चलिए नजर डालते हैं उनके व्यक्तित्व के कुछ खास पहलू पर जो उन्हें जिंदादिल और सबसे अलग बनाता है.