'मिमी' में कृति ने किया सरोगेट मां का रोल, शूटिंग को बताया 'खुद की तलाश' का हिस्सा - कृति सनोन मिमी शूट
🎬 Watch Now: Feature Video
मुंबईः कृति ने प्रमोशनल इवेंट के दौरान अपनी आगामी फिल्म 'मिमी' के बारे में भी बात की. अभिनेत्री ने फिल्म की शूटिंग को खुद की तलाश का हिस्सा बताया. अभिनेत्री फिल्म में सरोगेट मां का किरदार निभा रही हैं. सुनिए 'मिमी' की शूटिंग के बारे में कृति की अनुभव.