शॉर्ट फिल्म 'सीजन्ड विद लव' से खुद को रिलेट कर पाएंगे आप- निर्देशक लक्ष्मी आर अय्यर - richa soni
🎬 Watch Now: Feature Video
मुंबई: आजकल वेब सीरीज की तरह शॉर्ट फिल्म का भी दर्शकों के बीच काफी क्रेज है. इसी कड़ी में 'अप्पा' और 'रॉन्ग मिस्टेक' जैसी शॉर्ट फिल्में बना चुकी निर्देशक लक्ष्मी आर अय्यर 'सीजन्ड विद लव' नाम से एक और शॉर्ट फिल्म लेकर आ रही हैं. इस शॉर्ट फिल्म में फ्लोरा सैनी, सुधांशु पांडे और रिचा सोनी मुख्य किरदार निभाते नज़र आएंगे. अब क्या है इसकी कहानी और कैसे करेंगे आप खुद को इससे रिलेट? इन सभी सवालों के जवाब दिए निर्देशक और स्टारकास्ट ने...