यादें: जब बिहार में क्रिकेट खेलते हुए ईटीवी भारत के कैमरे में कैद हुए थे सुशांत - सुशांत सिंह राजपूत बिहार ईटीवी भारत
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-7615843-718-7615843-1592141593588.jpg)
पटना: बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन की खबर से देशभर में उनके फैंस को गहरा सदमा लगा है. बिहार के रहने वाले सुशांत सिंह राजपूत अक्सर अपने गांव आते थे. फिल्म 'एमएस धोनी' में बेहतरीन एक्टिंग करने के बाद वह अपने गांव के 'धोनी' हो गए थे. आखिरी बार सुशांत अपनी नानी के घर सहरसा में अपनी मां की मन्नत पूरी करने आए थे. बिहार आए सुशांत की कही हुई सभी बातें और खेले गए क्रिकेट की यादें ईटीवी भारत के पास हैं.