दिशा पाटनी ने सॉन्ग 'सीटी मार' से अपने अलग-अलग लुक को किया शेयर - दिशा पाटनी सीटी मार लुक
🎬 Watch Now: Feature Video
दिशा पाटानी ने मंगलवार को अपने और सलमान खान अभिनीत आगामी फिल्म राधे: योर मोस्टवांटेड भाई के सॉन्ग 'सीटी मार' के अपनेअलग अलग लुक का एकबीटीएस वीडियो शेयर किया. बता दें कि डांस नंबर 'सीटी मार' ने 24 घंटों के भीतर कई रिकॉर्ड तोड़ दिए है. इस गाने ने सभी प्लेटफॉर्म पर 3 करोड़ व्यूज पार कर लिए है और 24 घंटे के भीतर दुनिया भर में सबसे ज्यादा देखा जाने वाला वीडियो बन गया है.