पंचतत्व में विलीन हुए 'नट्टू काका' उर्फ घनश्याम नायक - पंचतत्व में विलीन हुए 'नट्टू काका'
🎬 Watch Now: Feature Video
मुंबई: तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के 'नट्टू काका' उर्फ घनश्याम नायक का रविवार को कैंसर की वजह से 77 की उम्र में, मुंबई में निधन हो गया. आज कांदिवली वेस्ट में उनका अंतिम संस्कार गया. इस पॉपुलर टीवी शो के चहेते कलाकार को अंतिम विदाई देने के लिए शो की पूरी टीम पहुंची, जिनमें शो के प्रोड्यूसर असित मोदी, जेठालाल, टप्पू, बबीता जी और कई अन्य सेलेब्स शामिल थे.