ध्वनि भानुशाली, यशराज मुखाटे व अन्य सेलेब्स ने मिर्ची म्यूजिक अवार्ड्स में की शिरकत - ध्वनि भानुशाली मिर्ची म्यूजिक अवार्ड्स
🎬 Watch Now: Feature Video
11 मार्च को मुंबई में आयोजित मिर्ची म्यूजिक अवार्ड्स में कई बॉलीवुड सिंगर ने शिरकत की. ध्वनि भानुशाली से लेकर अरमान मलिक तक, कई सिंगर ने अवार्ड्स समारोह में अपनी शानदार उपस्थिति दर्ज कराई. अभिनेता सोनू सूद, गायक जावेद अली और आदित्य नारायण भी म्यूजिक अवार्ड्स समारोह अटेंड करने पहुंचे. म्यूजिक कम्पोजर यशराज मुखाटे भी समारोह में मौजूद रहे. यशराज मुखाटे के 'पावरी हो रही है', 'रसोड़े में कौन था जैसे कई मीम गाने खूब वायरल हुए थे. मिस इंडिया 2020 विजेता मानसा वाराणसी, मान्या सिंह और मनिका श्योकंद ने अपनी शानदार उपस्थिति के साथ अवार्ड्स समारोह में चार चांद लगा दिया.