गोयल के साथ सीएए डिनरः प्रोटेस्टर्स ने बी-टाउन से की अपील- 'संविधान को बचाओ'
🎬 Watch Now: Feature Video
मुंबईः बॉलीवुड सेलेब्स ने रविवार की शाम मुंबई के फाइव स्टार होटल में केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल द्वारा आयोजित डिनर अटेंड किया. यह मीटिंग नागरिकता संशोधन एक्ट या सीएए से संबंधित मिथ और सत्य के बारे में चर्चा करने के लिए रखी गई थी. टॉक-और-डिनर सेशन में राहुल रवैल, कैलाश खेर, भूषण कुमार, रितेश सिधवानी, प्रसून जोशी, कुणाल कोहली समेत कई बॉलीवुड सेलेब्स शामिल हुए.