भाभी जी घर पर हैं : अनिता भाभी को चाहिए खानदानी हार, सास ने रख दी ये शर्त - भाभी जी घर पर हैं विभु जी मम्मी एंट्री
🎬 Watch Now: Feature Video
मुंबई: सीरियल 'भाभी जी घर पर हैं' में अनिता भाभी के घर आई हुई हैं उनकी सास हेलन. आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि विभु जी, अनिता भाभी और उनकी सास हेलन बैठे बातचीत कर रहे हैं. इसी बीच हेलन जी अपना खानदानी हार दिखाती हैं. जिसकी कीमत वह बताती हैं 25 लाख. इस हार को देख अनिता भाभी बहुत खुश होतीं हैं और उसे पाना चाहती हैं. लेकिन उनकी सास हार देने से मना कर देती हैं और रख देती हैं उनके सामने एक शर्त. अब क्या कहा अनिता भाभी की सास ने. चलिए जानते हैं इस रिपोर्ट में...
Last Updated : Feb 28, 2020, 5:09 PM IST