Serial Update : बालवीर और अलादीन नजर आएंगे साथ -साथ, मिलकर करेंगे तिमनासा- जफर का सामना
🎬 Watch Now: Feature Video
मुंबई: छोटे पर्दे के दो सबसे पसंदीदा शो 'बालवीर रिटर्न' और 'अलादीन... नाम तो सुना होगा' का होने वाला है महागठबंधन. जी हां. दोनों बालवीर और अलादीन नजर आएंगे साथ. हुआ कुछ ऐसा है कि तिमनासा ने मिला लिया जफर से हाथ और मनी पाने के लिए जीनु को कर लिया है अपने कब्जे में. इसलिए बालवीर, छोटे बालवीर विवान और अलादीन ने भी फैसला लिया है कि वे तीनों मिलकर ही करेंगे तिमनासा और जफर का सामना. चलिए जानते हैं इस रिपोर्ट में पूरा मामला...
Last Updated : Feb 28, 2020, 1:51 AM IST