'99 सॉन्ग्स' के निर्देशक विश्वेश कृष्णमूर्ति की ईटीवी भारत से खास मुलाकात - 99 सॉन्ग्स डायरेक्टर विश्वेश कृष्णमूर्ति
🎬 Watch Now: Feature Video
मुंबई : ग्रैमी और ऑस्कर अवॉर्ड विनर म्यूजिक कंपोजर ए आर रहमान द्वारा प्रोड्यूस की जा रही फिल्म '99 सॉन्ग्स' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. जो काफी शानदार नजर आ रहा है. इस फिल्म में लीड रोल में नजर आने वाले हैं इहान भट्ट, एडल्सी वर्गीज. दोनों की ही यह पहली फिल्म है. '99 सॉन्ग्स' को निर्देशित किया है विश्वेश कृष्णमूर्ति ने. विश्वेश ने हाल ही में ईटीवी भारत से खास मुलाकात की. इस खास बातचीत में विश्वेश ने अपने शुरूआती करियर से लेकर 99 सॉन्ग्स के मिलने तक की सभी बातें हमसे साझा कीं और बताया कि कैसे रहमान ने उन्हें अचानक कॉल कर इस प्रोजेक्ट के बारे में बताया था.
TAGGED:
A. R. Rahman film 99 songs