होली के अवसर पर सैंड आर्टिस्ट साहू ने रेत पर राधा कृष्ण की बनाई कलाकृति - sand artist in sea beach
🎬 Watch Now: Feature Video
अंतरराष्ट्रीय रेत कलाकार मानस कुमार साहू (International sand artist Manas Kumar Sahu ) ने ओड़िशी शैली में होली के अवसर पर राधा और कृष्ण की होली (Radha krishna playing Holi) खेलते हुए रेत पर कलाकृति बनाई . रेत कला 15 फीट चौड़ी है और इसे बनने में 7 घंटे लगे. इसमें कुल 15 टन रेत का इस्तेमाल किया गया था. रेत कलाकार ने अपनी रेत कला के माध्यम से हैप्पी सेफ होली का संदेश दिया. उन्होंने कहा कि लोगों को प्राकृतिक रंगों और कोविड दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए होली मनानी चाहिए.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:20 PM IST