पुणे की प्राची ने 100 किलो वजनी केक बना, वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में शामिल - pune prachi deb world record
🎬 Watch Now: Feature Video
अक्सर केक खाना सभी को ही पसंद होता है इसलिए चाहे जन्मदिन हो या कोई और खुशी का मौका, इसके बिना अधूरा ही माना जाता है. लेकिन क्या हो अगर केक बनाकर आप अपनी अलग पहचान भी बना लें. जी हां, पुणे की प्राची देव ने कुछ ऐसा ही कमाल कर दिखाया है जिन्होंने न केवल 100 सौ किलो वजनी 'रॉयल आईसिंग स्ट्रकचर' बनाया बल्कि, 'वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स' में भी अपना नाम दर्ज कराने में सफल हुईं. प्राची ने इस 'फूड स्ट्रक्चर' यानी केक को इटली के मिलान कैथेड्रल का स्वरूप दिया है. इसकी योजना और तैयारी में उन्हें काफी समय लगा क्योंकि इस को बनाने के लिए लगभग 1,500 टुकड़ों की आवश्यकता थी. प्राची ने प्रत्येक टुकड़े को अकेले बनाया. इस केक को बनाने में उन्हें लगभग एक महीने का समय लगा. इससे पहले भी वह बर्मिंघम के केक मास्टर अवार्ड से सम्मानित हो चुकी हैं. इस विश्व महिला दिवस पर उन्होंने महिलाओं को यह संदेश दिया है की अगर इच्छा दृढ़ हो तो कुछ भी असंभव नहीं है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:18 PM IST