जब कैंट रेलवे स्टेशन पहुंचे पीएम मोदी, लाउंज के कर्मचारियों से की.... - pm modi at cantt railway station
🎬 Watch Now: Feature Video
दो दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेगा रोड शो के बाद करीब रात 8:40 बजे बीएलडब्लू स्थित गेस्ट हाउस पहुंचे जहां उन्होंने वहां मौजूद भाजपा नेताओं मुलाकात की. इसके करीब दो घंटे बाद वह गेस्ट हाउस से निकल कर कैंट रेलवे स्टेशन पहुंचे, जहां उन्होंने कैंट रेलवे स्टेशन स्थित एग्जीक्यूटिव लाउंज के कर्मचारियों से बात कर सुविधाओं के बारे में जाना.इसके बाद पीएम मोदी का काफिला कैंट रेलवे स्टेशन से नवनिर्मित खिड़किया घाट पहुंचा. यहां उन्होंने राजघाट स्थित मालवीय पुल के समीप बने इस पर्यटन स्थल का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद अधिकारियों से कहा कि टूरिज्म और इससे जुड़े लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए टूरिस्ट फ्रेंडली रिसोर्सेज उपलब्ध कराए जाएं. इसके साथ ही पीएम ने पूरे खिड़किया घाट का भ्रमण भी किया और इसके आगे के घाट को भी पक्का करने की बात कही.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:18 PM IST