गौरीकुंड केदारनाथ यात्रा मार्ग पर नाले का रौद्र रूप, VIDEO देखकर घबरा जाएंगे - पहाड़ी नाला जबरदस्त उफान पर
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/26-06-2023/640-480-18846150-thumbnail-16x9-nala.jpg)
केदारनाथ यात्रा मार्ग पर एक पहाड़ी नाला जबरदस्त उफान पर आया है. नाले में बारिश से इतना पानी आ गया कि वो फव्वारे की तरह दिख रहा है. ये नाला गौरीकुंड से केदारनाथ की तरफ करीब तीन किलोमीटर आगे है. नाले के रौद्र रूप को देखकर तीर्थयात्रियों के पैर जहां के तहां रुक गए. किसी को समझ ही नहीं आया कि क्या एक नाला भी इतना खतरनाक हो सकता है. इस नाले यानी पहाड़ी गदेरे के असीमित प्रवाह से पुलिस ने तीर्थयात्रियों को बचाने के लिए सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया. लगातार बारिश के कारण उत्तराखंड में नदी-नाले उफान पर हैं. लगातार बारिश के कारण नाला उफान पर होने से गौरीकुंड-केदारनाथ मार्ग पर यातायात प्रभावित हो गया. रुद्रप्रयाग के जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि, "यह नाला गौरीकुंड से करीब तीन किलोमीटर आगे है. सभी यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया गया है." भारी बारिश के कारण केदारनाथ यात्रा रोकी गई है.
(एएनआई इनपुट)