Watch: सुदर्शन पटनायक ने अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस पर सैंड पर उकेरी बाघ की विशाल कलाकृति
🎬 Watch Now: Feature Video
अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस हर साल 29 जुलाई को मनाया जाता है. इस अवसर पर ओडिशा के पुरी में रेत कलाकार सुदर्शन पटनायक ने लुप्तप्राय बाघ के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए एक विशाल कलाकृति बनाई है. कलाकार ने पुरी समुद्र तट पर बाघ की 15 फुट ऊंची अद्भुत जीवंत कलाकृति बनाई है. बाघ के साथ उसके बच्चे भी हैं. दुनिया में बाघों की संख्या काफी कम हो रही है. इसलिए पारिस्थितिक संतुलन बनाए रखना और बाघों की संख्या में वृद्धि करना अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस का मुख्य उद्देश्य है. इसलिए सुदर्शन पटनायक ने अपने सैंड आर्ट के जरिए दुनिया भर के लोगों को जागरूकता का संदेश दिया है.