रामनगर में बारिश के बाद बढ़ा कोसी नदी का जलस्तर, टापू पर फंसे 4 मजदूर - Kosi river island in Ramnagar
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/640-480-18137205-thumbnail-16x9-gf.gif)
उत्तराखंड के अलग अलग इलाकों में सुबह से बारिश हो रही है. रामनगर में मूसलाधार बारिश ने कहर जमकर बरपाया है. लगातार बारिश के चलते रामनगर के कालू सिद्ध स्थित कोसी नदी के बीचों-बीच बने टापू पर 4 श्रमिक फंस गए. टापू पर फंसे श्रमिकों के शोर शराबे को सुनकर टापू के किनारे पर खड़े लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस प्रशासन को दी. जिसके बाद दमकल विभाग एवं पुलिसकर्मियों की टीम मौके पर पहुंची. दमकल विभाग व पुलिस कर्मचारियों ने रेस्क्यू अभियान चलाते हुए कड़ी मशक्कत के बाद टापू पर फंसे चारों श्रमिकों को सुरक्षित बाहर निकाला. टापू पर फंसे वृद्ध श्रमिक दयाल शरण ने बताया वह कोसी नदी में चाय की दुकान चलाता है. आज भी वह हर रोज की तरह अपनी दुकान पर बैठा था, तभी 3 मजदूर भी दुकान पर चाय पीने आ गए. इसके बाद हुई तेज बारिश शुरू हो गई. जिसके बाद नदी में पानी बढ़ने लगा. जिसके कारण वे चारों टापू पर फंस गये.