Watch: गुजरात में 50 टन रेत से बनाई पीएम मोदी की कलाकृति - 50 टन रेत बनाई पीएम मोदी की कलाकृति
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Sep 16, 2023, 12:33 PM IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को लेकर गुजरात में कलाकारों ने 50 टन रेत से उनकी कलाकृति बनाई. पीएम मोदी का जन्मदिन 17 सितंबर को है. स्वाभाविक तौर पर बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है. पीएम मोदी की रेत से बनी कलाकृति की गांधीनगर में गूंज है. पाटन से 150 टन रेत मंगवाकर मूर्ति बनाई गई है. बीजेपी की ओर से सभी विधायकों को सात दिनों तक साप्ताहिक उत्सव मनाने का निर्देश दिया गया है. मूर्तिकला की यह शैली आम तौर पर दक्षिण भारत और ओडिशा में देखी जाती है. हालाँकि यह समुद्र तट की कला है. साल 2008 में तत्कालीन मुख्यमंत्री और अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मांडवी के समुद्र तट पर आए थे. मांडवी के समुद्र तट पर मूर्तिकारों द्वारा रेत की कलाकृति बनाई गई थी और उस समय मोदी ने सुझाव दिया था कि अब यह कला सीखी जाए. गुजरात और कच्छ के लोग भी इसे अपनाते हैं.