जम्मू-कश्मीर: वुलर झील में 30,000 प्रवासी पक्षियों ने डेरा डाला, देखें वीडियो - वुलर झील प्रवासी पक्षियों डेरा डाला
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Jan 13, 2024, 1:04 PM IST
जम्मू-कश्मीर का बांदीपोरा स्थित वुलर झील इन दिनों विदेशी पक्षियों को डेरा बना हुआ है. वुलर झील संरक्षण एवं प्रबंधन प्राधिकरण (डब्ल्यूसीएमए) के अनुमान के अनुसार वर्तमान में 30,000 से अधिक प्रवासी पक्षियों का यहा आगमन हुआ है. यहां 20 से अधिक विविध पक्षी प्रजातियों की उपस्थिति है. इनमें प्रमुख रूप से कॉमन पोचार्ड्स, रूडी शेल्डक्स, ग्रेलैग गीज(Common Pochards, Ruddy Shelducks, Greylag Geese, myriad) जैसे पक्षियों का विहार है. इन पक्षियों में कई प्रजाती की पक्षी बहुत ही आकर्षक हैं जो पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. झील में अवैध शिकार को रोकने के लिए इस वर्ष तट पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. बर्ड वॉचिंग टावरों का निर्माण किया गया है जहां से पक्षी प्रेमियों इन पक्षियों का लुत्फ उठा सकते हैं. उल्लेखनीय है कि हर साल प्रवासी पक्षी साइबेरिया, सीरिया, जापान, चीन और अन्य देशों से कश्मीर घाटी में आते हैं.