Holi 2023: मीनाक्षी लेखी के होली मिलन समारोह में विदेशी राजदूतों ने जमकर लगाए ठुमके - विदेशी डिप्लोमैट्स का एक वीडियो
🎬 Watch Now: Feature Video
नई दिल्ली: देशभर में होली के कार्यक्रम मनाने का सिलसिला शुरू हो चुका है. लोग एक-दूसरे के साथ मिलकर त्योहार एन्जॉय कर रहे हैं. इस बीच एक विदेशी डिप्लोमैट्स का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो एक होली कार्यक्रम में डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. दरअसल G20को लेकर कई देशों से विदेशी मेहमान भारत आ रहे हैं. इन्हीं मेहमानों के लिए ये होली कार्यक्रम केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने आयोजित किया था.
विदेशी डिप्लोमैट्स का होली खेलते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है. इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने विदेशी मेहमानों के साथ जमकर रंग गुलाल उड़ाया और ढोल की थाप पर जमकर ठुमके लगाए. विदेश मंत्रालय द्वारा आयोजित इस होली कार्यक्रम में कई देशों के डिप्लोमैट्स शामिल हुए थे. कार्यक्रम में विदेशी डिप्लोमैट्स बॉलीवुड गानों पर थिरकते हुए नजर आए.