डल झील में बड़े पैमाने पर मछलियों की मौत बनी चिंता का कारण

By

Published : May 26, 2023, 10:50 AM IST

thumbnail

पिछले कुछ दिनों में डल झील में बड़ी तादाद में मछलियों का मरना अधिकारियों और स्थानीय लोगों के लिए चिंता का कारण बन गया है. हालांकि, अधिकारियों का मानना है कि क्षेत्र में अचानक चढ़ते-उतरते तापमान के कारण ऐसा हुआ है. मत्स्य विभाग के उप निदेशक रफीक अहमद ने बताया कि मुझे गुरुवार को डल झील में मछलियों की मौत की खबर मिली. इसके बाद हमने झील से सैंपल के लिए एक टीम भेजी थी. इसमें हमने पाया कि सेंटूर होटल के आसपास काफी मरी हुई मछलियां जमा हो गई हैं. अहमद ने कहा कि ऐसा लगता है कि तापमान में अचानक उतार-चढ़ाव के कारण मछलियां मर गई हैं. ये असामान्य नहीं है क्योंकि ऐसा हर साल होता है. उन्होंने कहा कि मानसबल (झील) जैसी दूसरी झीलों में भी इसी तरह की घटनाएं देखने को मिलती हैं. पूछे जाने पर कि क्या कोई दूसरे कारण भी इसके लिए जिम्मेदार हो सकते हैं, अहमद ने कहा कि प्रदूषण भी एक कारण हो सकता है. उन्होंने बताया कि विभाग के एक वरिष्ठ निरीक्षक को मछलियों की मौत के कारणों का पता लगाने के लिए तथ्यात्मक रिपोर्ट देने के लिए भी कहा गया है. हालांकि, झील के आसपास रहने वाले लोगों का कहना है कि उन्होंने इतने बड़े पैमाने पर मछलियों की मौत पहले कभी नहीं देखी थी. 

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.