Watch: केरल में शराब के नशे में रेलवे ट्रैक पर कार चढ़ाने वाला गिरफ्तार - रेलवे ट्रैक पर कार चढ़ाने वाला गिरफ्तार
🎬 Watch Now: Feature Video
केरल के कन्नूर में शराब के नशे में अपनी कार रेलवे ट्रैक पर चढ़ाने वाले शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया. उसकी पहचान कन्नूर निवासी ए.जयप्रकाश के रूप में हुई है. यह घटना कल रात कन्नूर स्पिनिंग मिल गेट के पास हुई. यहां सड़क रेलवे ट्रैक के समानांतर है. पूरी तरह से नशे में धुत जयप्रकाश ने कार रेलवे ट्रैक पर चढ़ा दी. कार ट्रैक पर पड़ी रही. उसने कार को हटाने की कोशिश नहीं की. उस समय राजधानी एक्सप्रेस के आने का समय हो गया था. संयोगवश ट्रेन लेट होने के कारण बड़ा हादसा टल गया. आखिरकार स्थानीय लोग पहुंचे और कार को हटाया. पुलिस को सूचना मिलने पर मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया.