एक हफ्ते से जमा था कॉलोनी में पानी, विधायक ने निकलवाया तो लोगों ने कराया दुग्ध स्नान - Umesh Kumar was bathed with milk in Roorkee
🎬 Watch Now: Feature Video
हरिद्वार (उत्तराखंड) : रुड़की के साउथ सिविल लाइन में 1 सप्ताह से पानी जमा हुआ था. पानी निकासी के लिए कॉलोनी वासियों ने सांसद, विधायक, रुड़की मेयर से गुहार लगाई. पानी निकासी नहीं होने के बाद कॉलोनीवासी धरने पर बैठ गए. जिसके बाद खानपुर विधायक उमेश कुमार के वादे के बाद कॉलोनी वासियों ने धरना समाप्त किया. अपना वादा निभाते हुए उमेश शर्मा ने पानी की निकासी के लिए पाइप मंगवा कर बड़े-बड़े पंपसेट से पानी निकालकर बैक साइड नाले में डाल दिया. इससे कॉलोनीवासी खुश हैं. उन्होंने उमेश कुमार को दूध से नहलाया. खानपुर विधायक उमेश कुमार बीते एक हफ्ते से आपदा प्रभावित इलाके में जा रहे हैं. खानपुर विधायक उमेश कुमार ने बाढ़ में फंसे कई लोगों को बाहर निकाला.