karnataka election2023: निर्मला सीतारमण बोलीं- पीएम मोदी करिश्माई नेता हैं, देखें वीडियो - निर्मला सीतारमण मतदान
🎬 Watch Now: Feature Video
कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 के लिए मतदान जारी है. लोग बढ़-चढ़कर मतदान में हिस्सा ले रहे हैं. सुबह से ही मतदान केंद्रों पर लोगों की भीड़ देखी गई. इस दौरान दिग्गज नेताओं और गणमान्यों ने लोगों से चुनाव के इस उत्सव में हिस्सा लेने की अपील की है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोगों से वोट डालने की अपील की. इस दौरान उन्होंने कहा कि पीएम मोदी करिश्माई नेता हैं और उनका जादू यहां ही नहीं बल्कि पूरे देश में चलता है. वहीं, राज्य के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने लोगों से कर्नाटक के विकास के लिए मतदान करने की अपील की. इससे पहले बोम्मई ने हुबली में एक हनुमान मंदिर में पूजा- अर्चना की. इंफोसिस के संस्थापक नारायण मूर्ति पत्नी के साथ वोट डालने के लिए बेंगलुरु के एक मतदान केंद्र पर पहुंचे. सुधा मूर्ति ने वोट डालने के बाद युवा मतदाताओं को संदेश दिया.