सांसदों के निलंबन के खिलाफ जंतर-मंतर पर इंडिया गठबंधन का प्रदर्शन, राहुल गांधी और खड़गे मौजूद - 146 सांसदों को निलंबित कर दिया गया
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Dec 22, 2023, 2:26 PM IST
नई दिल्ली: इंडिया गठबंधन के सांसद शीतकालीन सत्र के दौरान विपक्षी दलों के सांसदों के निलंबन को लेकर जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इस सत्र में लोकसभा और राज्यसभा में कुल 146 सांसदों को निलंबित कर दिया गया, जो भारतीय संसदीय इतिहास में सबसे अधिक है. विपक्षी नेता 'सेव डिमॉक्रेसी'के नाम से जंतर-मंतर पर जुटे हैं. केंद्र सरकार के खिलाफ इस प्रदर्शन में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, सीताराम येचुरी जैसे नेता शामिल हैं. उनके साथ पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरविंद सिंह लवली, समाजवादी पार्टी के कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता जंतर मंतर पर पहुंचे हैं.