IAS couple shakes a leg: शादी से पहले संगीत समारोह में थिरके आईएएस अधिकारी, देखें वीडियो - संबलपुर जिला कलेक्टर आईएएस अनन्या दास
🎬 Watch Now: Feature Video
ओडिशा के संबलपुर की जिला कलेक्टर आईएएस अनन्या दास और बलांगीर जिला कलेक्टर आईएएस चंचल राणा की शादी से पहले संगीत समारोह संबंधी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में आईएएस कपल एक के बाद एक कई गानों पर थिरकते नजर आए. नौकरशाह जोड़े ने असम में शादी के बंधन में बंध गए. वे दूसरी बार शादी के बंधन में बंधने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. असम की रहने वाली अनन्या ने इससे पहले कोरापुट के कलेक्टर अब्दाल अख्तर से शादी की थी. इसी तरह राणा ने रायगड़ा कलेक्टर स्वधा देव सिंह से शादी की थी. दोनों ने कुछ महीने पहले अपने सरकारी आवास पर सगाई की थी. इस समारोह में दोनों के परिजन भी पहुंचे थे. वहीं, क्षेत्र के वरिष्ठ अधिकारियों ने शिरकत की थी. इससे पहले दोनों एक ज्वैलरी शॉप खरीदारी करते भी नजर आए थे. इनकी कहानी देश की चर्चित आईएएस जोड़ी टीना डाबी व अतहर आमिर की तरह है.