Watch: देहरादून में उफनते नाले में फंसी हिमाचल रोडवेज की बस, जान बचाने के लिए कूदे यात्री - हिमाचल की बस विकासनगर में फंसी
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/09-07-2023/640-480-18956560-thumbnail-16x9-hrtcbus.gif)
उत्तराखंड में भारी बारिश जारी है. जिससे नदी नाले उफान पर बह रहे हैं. इसी कड़ी में एचआरटीसी यानी हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस शिमला बाईपास रोड पर रामगढ़ के पास एक नाले के तेज बहाव में फंस गई. जिससे यात्रियों में चीख पुकार मच गई. नाले में बस फंसते ही सवारियों ने अपनी जान बचाने के लिए छलांग लगानी शुरू कर दी. गमीनत रही बस पलटने से बच गई. जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया. पुलिस और लोगों की मदद से यात्रियों को सुरक्षित बस से बाहर निकाला गया. पटेल नगर चौकी प्रभारी जयवीर सिंह ने बताया कि सभी यात्री सकुशल हैं. बस को भी नाले से बाहर निकाल दिया गया है. यह हिमाचल रोडवेज की बस यह बस पांवटा साहिब से होते हुए देहरादून की ओर जा रही थी.