उत्तराखंड: धारचूला में पल भर में भरभरा कर नदी में समाया घर, देखिए रूह कंपा देने वाला वीडियो - Landslide In Pithoragarh Dharchula

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By

Published : Jul 11, 2023, 2:01 PM IST

पिथौरागढ़ (उत्तराखंड): बारिश और आपदा का कहर पूरा उत्तराखंड झेल रहा है. उत्तराखंड में पिछले कई दिनों से हो रही बरसात के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त है. बरसात और भूस्खलन के चलते कई लोगों की जान भी जा चुकी है. कई जगह से भारी संपत्ति के भी नुकसान की घटनाएं सामने आ रही हैं. पिथौरागढ़ जिले के धारचूला से एक वीडियो सामने आया है. जहां देखते ही देखते मकान नदी में समा गया. गनीमत रही कि समय रहते मकान में रहने वाले लोग सुरक्षित बाहर निकल गए, नहीं तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था. काली नदी के उफान से धारचूला के खोतिला गांव में भू-कटान शुरू हो गया है. खोतिला गांव में नदी से हुए भू-कटाव से गांव की जमीन और एक मकान भरभरा कर नदी में समा गया. बताया जा रहा है कि वीडियो नदी की दूसरी तरफ नेपाल से लिए गए हैं. लगातार हो रहे भू-कटाव के चलते गांव के कई घरों को खतरा पैदा हो गया है. भू-कटाव से घबराये ग्रामीणों ने जरूरी सामान के साथ गांव छोड़ना शुरू कर दिया है. दरअसल, खोतिला गांव में पिछले साल भी बड़ी आपदा आई थी, जिसे देखते हुए ग्रामीण काफी डरे हुए हैं. खतरे को देखते हुए प्रशासन ने एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम को भी गांव के लिए रवाना कर दिया है. जिला प्रशासन ने नदी कटाव के क्षेत्र में आ रहे लोगों को सुरक्षित जगहों पर जाने के निर्देश जारी किए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.