मथुरा में इलेक्ट्रिक बस में हेमा मालिनी ने पांच किलोमीटर का तय किया सफर, यात्रियों ने किया फोटोशूट - हेमा मालिनी
🎬 Watch Now: Feature Video
मथुरा : गुरुवार को जनपद मथुरा के वृंदावन क्षेत्र मार्ग पर चलने वाली इलेक्ट्रिक सिटी बस में प्रसिद्ध अभिनेत्री एवं मथुरा की सांसद हेमा मालिनी ने सफर किया. सांसद हेमा मालिनी ओमेक्स सोसाइटी में स्थित अपने घर से निकली और कुछ दूरी पर छटीकरा वृंदावन रोड पर पहुंचीं. यहां जैसे ही हेमा मालिनी की नजर वृंदावन से गोवर्धन जा रही इलेक्ट्रॉनिक बस पर पड़ी तो वह अचानक से उस पर सवार हो गईं. इस दौरान हेमा मालिनी को अचानक से बस में देख बस में सवार सवारियों में खुशी की लहर दौड़ गई. इस दौरान यात्रियों ने फोटोशूट किया. हेमा मालिनी ने बस में सवार यात्रियों का हाल-चाल जानने के साथ ही बस से लगभग 5 किलोमीटर का सफर तय किया, वहीं बस में सवार होते ही सांसद हेमा मालिनी ने बस की व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया.
24 जून को सीएम पहुंचेंगे मथुरा : प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर 24 जून को मथुरा पहुंचेंगे. सीएम के आगमन को लेकर जिला प्रशासन दिन रात तैयारियों में जुटा हुआ है. शहर के चौराहे डिवाइडर और सड़कों का काम पूरा हो चुका है. सीएम योगी शहर के बीएन पोद्दार इंटर कॉलेज के मैदान में एक सभा को भी संबोधित करेंगे. उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद के अध्यक्ष मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विकास कार्यों की समीक्षा बैठक करेंगे. सिविल लाइन क्षेत्र जवाहर बाग परिसर के पास तीर्थ विकास परिषद का नया कार्यालय का उद्घाटन भी मुख्यमंत्री करेंगे. मथुरा में आठ करोड़ रुपए की लागत से नया कार्यालय बनाया गया है.