Watch: हरिद्वार ऋषिकेश राजमार्ग पर आया जल सैलाब, वाहन बहा, बाल-बाल बची लोगों की जान
🎬 Watch Now: Feature Video
हरिद्वार (उत्तराखंड): गुरुवार देर रात से हो रही भारी बारिश के चलते राजाजी से होकर गुजरने वाला हरिद्वार ऋषिकेश राजमार्ग बाधित चल रहा है. गोहरी रेंज में बीन नदी उफान पर बह रही है. वहीं दूसरी ओर चीला रेंज में बह रहा घासीराम स्रोत उफान में आ गया. इस दौरान यहां से गुजर रहा एक वाहन उफान के बीच फंस गया. वाहन में सवार लोग चीला पावर प्रोजेक्ट कॉलोनी के रहने वाले बताए जा रहे हैं. यह लोग अपनी जान बचाने में सफल रहे, मगर इनका वाहन पानी में बह गया. आज सुबह पार्क कर्मियों की टीम द्वारा इस वाहन को रेस्क्यू किया गया. ट्रैक्टर की मदद से इसे बाहर निकाला गया. वहीं दूसरी ओर बारिश के दौरान घासीराम स्रोत अक्सर उफान पर आ जाता है. मगर मनाही के बावजूद भी लोग इस को पार करने से बाज नहीं आते. कुछ दिनों पूर्व भी उफान पर बह रहे इस स्रोत में एक थार गाड़ी फंस गई थी. बड़ी मुश्किल से उन लोगों की जान बचाई गई थी. गुरुवार रात भी घासीराम नदी उफान पर बह रही थी. मौके पर स्टाफ द्वारा रोके जाने के बावजूद भी ये लोग नदी पार करने लगे, जिससे यह हादसा हुआ. मौके पर ही इन्हें रेस्क्यू किया गया. साथ ही इस क्षेत्र में कई टीमें तैनात की गई हैं.