हैदराबाद: फर्नीचर गोदाम में लगी भीषण आग, सामान जलकर राख - फर्नीचर के गोदाम में आग
🎬 Watch Now: Feature Video
हैदराबाद के वनस्थलीपुरम राचकोंडा में शनिवार तड़के एक फर्नीचर गोदाम में भीषण आग लग गई. अधिकारियों के मुताबिक घटना हस्तिनापुरम रोड स्थित एक फर्नीचर गोदाम में हुई. सूचना मिलने के बाद दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का काम शुरू किया. आग की इस घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप का माहौल बन गया. डीसीपी लाला बहादुर नगर ने संवाददाताओं को बताया कि हस्तिनापुरम रोड स्थित एक फर्नीचर गोदाम में आग लगने की घटना हुई, जिसके बाद आग बुझाने का अभियान शुरू किया गया. डीसीपी ने बताया कि स्थिति पर काबू पा लिया गया है. सारा सामान जलकर राख हो गया है. अभी तक नुकसान का आंकलन नहीं किया गया है.