Exclusive Interview: कलाकारों को सम्मानित जगह मिल तो गई, लेकिन भोजपुरी को नहीं- कल्पना
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Aug 29, 2023, 9:49 PM IST
|Updated : Aug 29, 2023, 11:07 PM IST
जमशेदपुर: भोजपुरी गायक कल्पना पटवारी मंगलवार को जमशेदपुर दौरे पर रहीं. इस दौरान उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. जिसमें उन्होंने भोजपुरी के गिरते स्तर पर चिंता जताई है. उन्होंने कहा कि भोजपुरी जगत के बड़े-बड़े कालाकार राजनीति में आ गए. उन्हे सम्मानित जगह मिल तो गई, लेकिन भोजपुरी को सम्मान नहीं मिल पाया है. उन्होंने कहा भोजपुरी गाने का स्तर गिरता जा रहा है, इसे बचाने की जरूरत है. कल्पना पटवारी ने कहा कि भोजपुरी बोली है उसकी अपनी भाषा नहीं है, लेकिन भोजपुरी को आठवीं अनुसूची में शामिल कराने को लेकर लोगों को प्रयास करना चाहिए. ताकि भोजपुरी की अपनी पहचान बन सके. उन्होंने कहा कि भीखारी ठाकुर और महेन्द्र मिश्रा की रचना पर काम कर रही हूं. उन्होंने बताया कि ऐसी संगीत पर काम कर रहा हूं जिसे सभी तरह के लोग सुन सकें.