नागपुर के चार मंदिरों में 'ड्रेस कोड' लागू, दर्शन करते समय रखें ध्यान - Nagpur Temple
🎬 Watch Now: Feature Video
महाराष्ट्र में मंदिरों की एक एसोसिएशन ने कहा है कि नागपुर जिले के चार मंदिरों में वस्त्र संहिता ड्रेस कोड लागू किया गया है. मंदिरों में ड्रेस कोड का मुद्दा इस महीने की शुरुआत में खबरों में था, जब राज्य के प्रसिद्ध तुलजा भवानी मंदिर ने ड्रेस कोड का नियम लागू करने की कोशिश की थी लेकिन हंगामा शुरू होने के कुछ घंटों के भीतर आदेश वापस ले लिया गया था. महाराष्ट्र मंदिर महासंघ ने राज्य के चार मंदिरों के लिए 'वस्त्र संहिता' लागू की है. इस महासंघ के कोऑर्डिनेटर सुनील घनवत ने शुक्रवार को ये जानकारी दी. उन्होंने बताया कि धंतोली के गोपालकृष्ण मंदिर, बेलोरी के संकटमोचन पंचमुखी हनुमान मंदिर, कनोलीबारा के बृहस्पति मंदिर और हिलटॉप इलाके के दुर्गामाता मंदिर में शुक्रवार से इसे लागू कर दिया गया. उन्होंने कहा कि कोई भी भक्त 'आपत्तिजनक' कपड़े नहीं पहनकर आए. उन्होंने कहा कि ये निर्णय फरवरी में उत्तर महाराष्ट्र के जलगांव में महाराष्ट्र मंदिर ट्रस्ट परिषद की बैठक के बाद लिया गया था.