श्रीनाथजी मंदिर में नंदमहोत्सव, दूध दही से होली खेलकर भक्तों ने मनाई कृष्ण जन्म की खुशियां, देखिए वीडियो - Devotees play holi with milk curd in nandotsav
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Sep 8, 2023, 2:09 PM IST
राजसमंद जिले के नाथद्वारा नगर में विश्व प्रसिदध श्रीनाथजी मन्दिर में शुक्रवार सुबह नंद महोत्सव काफी धूमधाम से मनाया गया. वर्षों पुरानी परंपरानुसार बड़े मुखिया ने नंद बाबा व छोटे मुखिया ने यशोदा मां का वेश धरकर लाड़ले लाल को खूब लाड़ प्यार किया और ठाकुर जी को रिझाने के लिए उनके समक्ष नृत्य भी किया. पुष्टिमार्गीय वल्लभ सम्प्रदाय की प्रधान पीठ श्रीनाथजी मंदिर में जन्माष्टमी के दूसरे दिन नंद महोत्सव काफी धूमधाम से मनाया जाता है. ग्वाल बाल कृष्ण के जन्म की खुशी में हल्दी व केसर मिश्रित दूध दही से होली खेलते हैं. सभी भाव विभोर होकर नृत्य भी करते है. वहीं हजारों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने यहां पहुँचते हैं. श्रीनाथजी के मुखिया इन्द्रवदन गिरनारा ने सभी वैष्णवों को जन्माष्टमी व नंद महोत्सव की बधाई देते हुए बताया कि प्रभु श्रीनाथजी के मन्दिर में सभी परम्पराओं का निर्वहन धूमधाम से किया गया है. वहीं द्वितीय पीठ विठ्ठलनाथ जी मंदिर में नंदमहोत्सव कई धूम रही और ग्वालबालों ने जमकर दही दूध से होली खेली ओर प्रभु के जन्म का उत्सव मनाया.