Easter celebration: केरल में आशा और धीरज के संदेश के साथ मनाया गया ईस्टर, देखें वीडियो
🎬 Watch Now: Feature Video
केरल के इडुक्की में ईसाई समुदाय के लोगों ने आशा और धीरज के संदेश के साथ ईस्टर मनाया. ईसा मसीह के पुनर्जीवित होने की खुशी में आज के दिन ईस्टर का त्योहार मनाने हैं. केरल के चर्चों में आयोजित विशेष अनुष्ठानों में हजारों लोगों ने भाग लिया. केरल में ईसाई समुदाय के लोग इसे पूरे विधि विधान से मनाते हैं. यह उनका सबसे महत्वपूर्ण पर्व है. इडुक्की धर्मप्रांत के धर्माध्यक्ष मार जॉन नेल्लीकुनेल ने सेंट जॉर्ज कैथेड्रल चर्च, इडुक्की धर्मप्रांत में प्रार्थना की अध्यक्षता की. सुबह तीन बजे से चर्च में पुनरुत्थान दिवस से संबंधित रस्में शुरू हुईं. अनुष्ठान की शुरुआत पवित्र यूखारिस्त से हुई. यीशु का पुतला लेकर मंदिर के चारों ओर मोमबत्ती जुलूस निकाला गया. फिर फादर अमल मणिमाला ने आस्तिक समुदाय को ईस्टर संदेश दिया. पुनरुत्थान की प्रार्थना का नेतृत्व गिरजाघर के फादर फ्रांसिस पैरिश ने किया. इस मौके पर फादर जोसेफ उम्मीकुनेल, फादर अमल मणिमाला, मौजूद रहे. ईस्टर आज पूरे विश्व में मनाया गया.