G 20 Summit 2023: विदेशी मेहमानों को मिलेगी अलग दिल्ली, भारतीय संस्कृत और कलाकृतियों से सजी राजधानी - भारतीय संस्कृत और कलाकृतियों से सजी राजधानी
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Aug 30, 2023, 12:31 PM IST
जी-20 शिखर सम्मेलन के आयोजन में महज कुछ ही दिनों का वक्त रह गया है. ऐसे में दिल्ली के कैंटोनमेंट बोर्ड और आसपास के इलाकों को भी खूबसूरत बनाया जा रहा है. सड़क के किनारे पौधे लगाने के साथ-साथ, फव्वारा लगाया जा रहा है. इसके अलावा चारों तरफ हरियाली के लिए काफी संख्या में अलग-अलग तरह के खूबसूरत पौधे भी लगाए जा रहे है. दीवारों पर पेंटिंग्स, मूर्तियां, रंग बिरंगी लाइट्स लगाई जा रही है. ताकि इस सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए विदेशी मेहमान आ रहे हैं उन्हें दिल्ली की खूबसूरती आकर्षित करे. कैंटोनमेंट बोर्ड से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि काफी संख्या में विदेश से लोग यहां आ रहे हैं. ऐसे में दिल्ली की खूबसूरती बनाने का प्रयास लगातार जारी है. दूसरी सरकारी एजेंसियों के साथ-साथ कैंटोनमेंट बोर्ड भी हर संभव प्रयास कर रहा है. उनका कहना है कि दिल्ली के एलजी के नेतृत्व में यह तमाम कार्य हो रहे हैं. कई जगहों पर संस्कृति से जुड़ी मूर्तियां और अन्य चीज लगाई जा रही है ताकि विदेशी मेहमान जब इन इलाकों से गुजरे तो उन्हें भारत की संस्कृति की झलक दिखे.