राजस्थान : खौफ का दूसरा नाम मगरमच्छ, कुछ यूं दिखा कोटा की सड़कों पर - Talwandi Area of Kota City
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/19-07-2023/640-480-19039732-thumbnail-16x9-kota.jpg)
राजस्थान के कोटा शहर में आमतौर पर मगरमच्छ कई बार सड़कों पर देखे जा सकते हैं. यहां तक कि नदी, नालों और तालाब में बड़ी संख्या में मगरमच्छ मौजूद हैं. ये कभी भी बाहर निकल जाते हैं. बारिश के समय में मगरमच्छ लगातार बाहर आने लगे हैं. ऐसा ही मामला कोटा शहर के कोचिंग एरिया तलवंडी इलाके में नजर आया है, जहां तेजा मंदिर ट्रस्ट के नजदीक के नाले से एक मगरमच्छ निकला. यह नाले के एक छोर से पुलिया पर होता हुआ दूसरी तरफ नीचे उतर गया. हालांकि, काफी देर तक वह पुलिया पर भी रुका रहा है. यह वीडियो मंगलवार देर रात का है, जिसका वीडियो यहां से गुजर रहे एक व्यक्ति ने बना लिया और अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. मगरमच्छ की लंबाई करीब 4 फीट है. वन विभाग के रेंजर लाड़पुरा कुंदन सिंह का कहना है कि उन्हें मगरमच्छ के बारे में जानकारी नहीं है. टीम को भेजकर पड़ताल की जाएगी.