Watch: उत्तराखंड में रोड बंद, वीडियो में देखिए पढ़ाई के लिए छात्रों की जोखिम भरी चढ़ाई
🎬 Watch Now: Feature Video
चमोली ( उत्तराखंड): उत्तराखंड में बारिश से जहां तहां पहाड़ियां दरक रही हैं. भूस्खलन ऐसी तस्वीरें सामने आ रही हैं कि कलेजा कांप जाए. सड़कें भी तालाब में तब्दील हो गई हैं. ऐसे में पहाड़ों में रह रहे लोगों का जीवन भी अस्त-व्यस्त है. इसी क्रम में चमोली के गोपेश्वर गांव से एक वीडियो सामने आया है. जिसमें देखा जा रहा है कि नौनिहाल अपना कल संवारने और अपने सपनों को पूरा करने के लिए जोखिमभरे पहाड़ों पर चढ़कर स्कूल जा रहे हैं.
अभिभावकों की सहायता से नौनिहाल चढ़ रहे पहाड़: भारी बारिश ने चमोली जिले में भी जमकर अपना कहर बरपाया है. गांवों को जोड़ने वाली 30 से अधिक सड़कें फिलहाल बंद हैं. इससे स्थानीय लोगों समेत स्कूल जाने वाले बच्चों को आवाजाही करने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. दरअसल गोपेश्वर गांव में पहाड़ों पर चढ़कर बच्चे स्कूल जा रहे हैं. इस दौरान उन्हें अपने अभिभावकों का साथ भी मिल रहा है. लेकिन ये काफी जोखिमभरा है. जरा सा पैर फिसला तो फिर जीवन संकट में आ सकता है.
ये भी पढ़ें: Watch: बरसाती नाले में फंसी कार, 5 लोगों की हलक में अटकी जान, देखिए VIDEO
डीएम ने बच्चों को दी नसीहत: वहीं, मामले का संज्ञान लेते हुए जिला अधिकारी ने अधिकारियों से बातचीत की और यह कहा है कि कनोल, बड़गुना और शर्मा गांव के लगभग 150 बच्चे स्कूल जा रहे हैं. उनकी वैकल्पिक व्यवस्था की जाए. उन्होंने कहा कि जिले में जितनी भी सड़कें बंद हैं, उनको धीरे-धीरे खोला जाएगा, लेकिन इस तरह से जान हथेली पर रखकर कोई भी बच्चा स्कूल ना जाए.
अधिकारियों से गुहार लगाने पर भी नहीं हुआ समाधान: ग्रामीणों का कहना है कि कनोल गांव विगत वर्षों में भूधंसाव के कारण विस्थापित हुआ है,लेकिन इन दिनों सड़क कटिंग के दौरान सड़क निर्माण कर रहे ठेकेदार द्वारा समय से सुरक्षा दीवार न दिए जाने के कारण भू धंसाव अभी भी जारी है. जिससे ग्रामीणों के लिए एक नया संकट फिर खड़ा हो गय़ा है. ग्रामीण पूर्व में इसके समाधान हेतु जिलाधिकारी और पीएमजीएसवाई के अधिकारियों से कई बार मुलाकात कर चुके हैं, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो पाया है.
ये भी पढ़ें: केदारघाटी में भारी बारिश से भूस्खलन, मलबे की चपेट में आई तीन दुकानें, 3 शव बरामद, 17 लोग लापता