Baba Mahakal Makeup: बाबा महाकाल के श्रृंगार में दिखी चंद्रयान-3 की लैंडिंग की झलक, उज्जैन में लोगों ने आतिशबाजी कर मनाया जश्न - बाबा महाकाल का अद्भुत श्रृंगार
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Aug 23, 2023, 9:44 PM IST
|Updated : Aug 23, 2023, 9:54 PM IST
उज्जैन। 23 अगस्त 2023 का दिन इतिहास की तारीखों में दर्ज होगा. वो इसलिए क्योंकि आज ही के दिन शाम 6 बजकर 4 मिनट पर चंद्रयान-3 ने चंद्रमा की सतह पर सफलतापूर्वक लैंडिंग की है. देश में चारों तरफ जश्न का माहौल है. लोग खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं और इसरो के वैज्ञानिकों को बधाईयां दे रहे हैं. इसी क्रम में चंद्रयान-3 की इस सफलता की खास झलक महाकाल की नगरी में भी देखने मिली. जी हां जैसे ही चंद्रयान ने चंद्रमा पर सफल लैंडिंग की वैसे ही संध्या आरती में भगवान महाकाल के श्रृंगार में इसकी झलक देखने मिली. चंद्रयान की लैंडिग के रूप में बाबा महाकाल का श्रृंगार किया गया. बाबा का यह श्रृंगार देखते ही बन रहा है. श्रद्धालु बाबा की एक झलक पाने के लिए लालायित हैं. इसके साथ ही उज्जैन में हर तरफ जश्न का माहौल है, लोग मिठाईयां बांट रहे हैं, चारों और आतिशबाजी और वंदे मातरम के जयकारे सुनाई दे रहे हैं. वहीं शहर के टावर चौक पर लोग ढोल-बाजे और हाथों में तिरंगा लेकर पहुंचे. एक दूसरे को मिठाई खिलाकर चांद पर सफल लेंडिंग की बधाई दी. इस जश्न में महिलाएं भी पीछे नहीं रही. इधर मंत्री मोहन यादव भी जश्न में डूबे नजर आए.