Watch: बेंगलुरु के गैराज में लगी भीषण आग, 18 बसें जलकर राख - Massive fire in buses watch video
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Oct 30, 2023, 2:15 PM IST
|Updated : Oct 30, 2023, 5:29 PM IST
कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के वीरभद्रनगर में प्राइवेट बसों के गैराज में अचानक आग लग गई. इस हादसे में 18 बसें जलकर खाक हो गईं. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है. संयोग था कि घटना के समय बस खाली खड़ी थी. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि एसवी कोच नाम के गैराज में नई और पुरानी बस के इंजन के लिए बॉडी फिट करने का काम किया जाता था. बताया जा रहा है कि अचानक आग लगी और देखते ही देखते आग की लपटों ने यहां खड़ी बसों को अपनी चपेट में ले लिया. आग बड़ी तेजी से फैली जिससे इसपर तुरंत काबू पाने का मौका नहीं मिला. बाद में दमकल की गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया गया. इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. आग लगने के बावजूद तुरंत ही 10 बसों को दुर्घटनास्थल से बाहर निकाल लिया गया. बताया जाता है कि यहां उचित अग्निशमक व्यवस्था नहीं थी, जिसके कारण आग पर काबू पाने में देरी हुई.