Watch : ज्ञान ज्योति पोलो कप के सेमीफाइनल ने तैयार किया रोमांचक फाइनल का मंच
🎬 Watch Now: Feature Video
बेंगलुरू : बेंगलुरू पोलो सीजन 2023 का रोमांच मंगलवार को ज्ञान ज्योति पोलो कप के सेमीफाइनल में चरम पर पहुंच गया. मुकाबला शहर के एग्राम पोलो ग्राउंड पर हुआ. एएससी और 61 कैवेलरी के बीच कड़ा सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया. दमदार मुकाबले में एएससी ने चार गोल किए. लेकिन 61 कैवलरी ने मैदान पर जबर्दस्त हौसला दिखाया और पांच गोल कर मुकाबला अपनी झोली में डाल लिया. 61 कैवेलरी के कप्तान लेफ्टिनेंट कर्नल विशाल ने खेल को कांटे की टक्कर वाला बताया और एएससी की शुरुआत से ही मिली चुनौती का भी जिक्र किया. 61 कैवेलरी के कप्तान लेफ्टिनेंट कर्नल विशाल एएससी के खिलाड़ी कैप्टन एआरएस वारियाच ने शानदार तीन गोल किए. उन्होंने फाइनल के बारे में उम्मीद जताई. उन्होंने भारतीय नौसेना टीम की ताकत की तारीफा की और इस बात पर जोर दिया कि उनका अच्छा नजरिया फाइनल में दम-खम दिखाएगा. दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय नौसेना की जोरदार भिड़ंत तोपची से हुई. भारतीय नौसेना तोपची के एक गोल के मुकाबले तीन गोल से जीती. सलीम आजमी मैच के हीरो रहे. उन्होंने अकेले ही अपनी टीम के लिए तीनों गोल किए. उन्होंने कई मौके चूकने की बात मानी लेकिन सेमीफाइनल में टीम की जीत पर संतोष जताया. भारतीय नौसेना के पोलो खिलाड़ी सलीम आजमी अब सभी को ग्रैंड फिनाले में रोमांचक पोलो एक्शन का इंतजार है. फाइनल भारतीय नौसेना और 61 कैवलरी के बीच होगा.
खेल की खबरें पढ़ें : |
(पीटीआई भाषा)