केदारनाथ यात्रा मार्ग पर दिखा श्रद्धालुओं का रेला, दिन में गौरीकुंड तो रात में कुंड से काकड़ागाड़ तक 4KM लंबा जाम - uttarakhand chardham Yatra update news
🎬 Watch Now: Feature Video
उत्तराखंड में इन दिनों चारधाम यात्रा जोर शोर से चल रही है. चारधाम आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है. वहीं, सबसे ज्यादा यात्री केदारनाथ धाम का रुख कर रहे हैं. इस वजह से केदारनाथ यात्रा मार्ग पर यात्रियों का रेला लगा हुआ है. आलम यह है कि मार्ग पर जगह-जगह जाम लग रहे हैं. सुबह में जहां यात्रियों की भीड़ से गौरीकुंड पूरी तरह पैक दिखा वहीं, आज शाम केदारनाथ हाईवे पर कुंड से काकड़ागाड़ तक 4 किमी लंबा जाम देखने को मिला. इससे यात्रा की तैयारियों को लेकर पुलिस प्रशासन पर सवाल उठ रहे हैं. केदारनाथ यात्रा मार्ग पर ट्रैफिक व्यवस्था पूरी चरमराती दिख रही है. हर रोज हाईवे पर लंबा जाम लग रहा है. आज भी जाम में देश-विदेश से आए श्रद्धालु 3 घंटे फंसे रहे. राजमार्ग के दोनों ओर सैकड़ों वाहन फंसे रहे.