Rajasthan : जयपुर-आगरा हाईवे पर आया 18 फीट लंबा अजगर, 1 घंटे के बाद किया गया रेस्क्यू - Rajasthan Hindi news
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Oct 7, 2023, 4:46 PM IST
भरतपुर. राजस्थान में जयपुर-आगरा हाईवे पर शुक्रवार रात अचानक एक 18 फीट लंबा विशाल अजगर आ गया. अजगर हाईवे पर डिवाइडर पार करने की कोशिश कर रहा था. केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान के दो नेचर गाइड और वाइल्डलाइफर को जब अजगर के बारे में पता चला तो करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू कर उसे घना में छोड़ा गया. नेचर गाइड महेंद्र ने बताया कि देर शाम को वो अपने टूरिस्ट गेस्ट को होटल छोड़कर गांव बरसो जा रहा था. तभी गांव के बाहर हाईवे पर लोगों की भीड़ देखी. लोगों ने बताया कि एक विशाल अजगर हाईवे पर रेंग रहा है. इसके बाद नेचर गाइड महेंद्र और ग्रामीण मोहन सिंह ने अजगर को रेस्क्यू करने का प्रयास किया. अजगर बहुत विशाल और वजनी था, इसलिए करीब एक घंटे तक प्रयास करने के बाद अजगर को रेस्क्यू किया जा सका. इसके बाद अजगर को सुरक्षित घना में छोड़ दिया.